Ticker

6/recent/ticker-posts

भेष साधू का और निकला हैवान: मासूम बेटियों को बनाता था हवस का शिकार ।

भेष साधू का और निकला हैवान: मासूम बेटियों को बनाता था हवस का शिकार ।



हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा! एक शातिर अपराधी, जो साधू के भेष में घूमता था, मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा था। उत्तराखंड पुलिस ने इस राक्षस को आखिरकार धर दबोचा। यह खबर पढ़कर आप भी सावधान हो जाएंगे, क्योंकि ऐसे भेड़िए हमारे आसपास ही छिपे हो सकते हैं।

साधू के वेश में छिपा अपराधी

हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो साधू के भेष में मासूम बेटियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। इस शख्स का नाम दीपक सैनी है, जो ज्वालापुर का रहने वाला है। इस पर एक बच्ची के साथ रेप का गंभीर आरोप है, और इसकी FIR पहले से ही दर्ज थी। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और हरिद्वार के कई थानों में इसके खिलाफ अलग-अलग मामले चल रहे थे। यह शख्स लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था, लेकिन आखिरकार कानून के शिकंजे में फंस ही गया।

आशीर्वाद के बहाने जाल में फंसाता था मासूमों को

दीपक सैनी का तरीका इतना शातिर था कि कोई भी आसानी से उस पर भरोसा कर लेता। वह साधू का भेष बनाकर मासूम और कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाता था। वह उन्हें मनोकामना पूरी होने का लालच देता और आशीर्वाद के बहाने अपने जाल में फंसाता। मासूम बेटियां उसकी बातों में आकर उसका शिकार बन जाती थीं। इस शैतान ने कई जिंदगियों को बर्बाद किया, लेकिन अब इसका काला चेहरा सबके सामने आ चुका है।

ऑपरेशन कालनेमि ने खोला राज

उत्तराखंड की देवभूमि पुलिस ने इस अपराधी को पकड़ने के लिए खास ऑपरेशन चलाया, जिसका नाम था ‘ऑपरेशन कालनेमि’। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने दीपक सैनी को धर दबोचा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसके काले कारनामों का पर्दाफाश हुआ। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितनी मासूमों को अपना शिकार बनाया।