स्वास्थ विभाग की छापेमारी से हड़कंप
नाधा। कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे नर्सिंग होम संचालकों में उस समय हड़कंप मच गया जब नायब तहसीलदार व स्वास्थ विभाग की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे नर्सिंग होमों पर छापेमारी कर नोटिस चस्पा किये। अधिकांश नर्सिंग होम संचालक टीम की छापेमारी की सूचना मिलते ही अपने अपने नर्सिंग होम बंद करके भाग गये।
दरअसल नायब तहसीलदार अनंगराज व दहगवां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष यादव के नेतृत्व में एक शिकायत पर नाधा स्थित एच.के. नर्सिंग होम सेंटर पर पहुंचे और उसके साथ - साथ , सेवा नर्सिंग होम एवं चेस्ट अस्पताल पर भी नोटिस चस्पा किया। हालांकि चेस्ट अस्पताल व सेवा नर्सिंग होम के संचालक टीम की सूचना मिलते ही अस्पताल बंद करके भाग गये थे लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम ने दो दिन में संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को लेकर सभी जगह नोटिस चस्पा किये हैं।
Follow us