सोमवार रात को अज्ञात बदमाश महिला के घर में घुस आए। उन्होंने धारदार हथियार से रातरानी के गले पर वार किया। वार के बाद खून से लथपथ महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिल्सी सीओ संजीव कुमार सिंह के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow us