Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामनगर में दारोगा की मां की गला रेतकर हत्या*

इस्लामनगर में दारोगा की मां की गला रेतकर हत्या






दूसरे दिन भी आरोपी फरार, कई संदिग्ध हिरासत में, गांव में पसरा सन्नाटा

इस्लामनगर। मोहसनपुर गांव में सब इंस्पेक्टर की मां की गला रेतकर हत्या के मामले में दूसरे दिन भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। चार पुलिस टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। गांव और आसपास से कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

हत्या के बाद बुधवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा। गली-मोहल्लों में चहल-पहल गायब रही, कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ग्रामीण दहशत और सदमे में घटना की चर्चा करते रहे।

घटना वाले दिन रात करीब 11 बजे मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो एक बार फिर चीख-पुकार मच गई। परिजनों की रुलाई से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस की मौजूदगी में रात करीब पौने 12 बजे गांव के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे मनवीर सिंह ने अपनी मां को मुखाग्नि दी।

मृतका रातरानी (70) पत्नी स्व. कुबेर सिंह सोमवार रात घर में अकेली थीं, जब बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। उनके कानों से सोने की बालियां भी गायब मिलीं। घटना के समय उनका बेटा मनवीर सिंह हापुड़ जिले की बहादुरगढ़ चौकी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और ड्यूटी पर था।

पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है, लेकिन हत्यारे अब भी फरार हैं।