देवरानी जेठानी में झगड़े के बाद देवरानी ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया एक नाजायज बंदूक और तमंचा
दो भाइयों में बंटवारे को लेकर हो रहा था झगड़ा
पुलिस ने घर से एक बंदूक व तमंचा किया बरामद
कुंवर गांव, बदायूँ । दो भाईयों में बंटवारे को लेकर झगड़े के बाद ननद भाभी और देवरानी जेठानी में मारपीट हो गई जिसके बाद देवरानी ने जेठ के घर में ने भारी मात्रा में असलाह होने की डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी ।घर में असलाह होने की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया डायल 112 पुलिस के साथ थाना पुलिस भी भारी मात्रा में पहुंच गई और घर से एक 12 बोर नाजायज बंदूक और एक 315 बोर तमंचा बरामद कर लिया । चर्चा है कि आरोपी घर से भाग गया पुलिस ने ननंद सहित दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूरा मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर का है जहां मुसीर , मुसरिफ और कमरूद्दीन तीन भाई हैं।जो बाहर रहकर राजमिस्त्री का कार्य करते हैं उनके पिता अमीर हसन की मृत्यु हो चुकी है बड़े भाई मुसीर का आरोप है कि मुसरिफ पिता के समय का माल जेवर रुपया बांटकर नहीं देना चाहता है जिससे आए दिन झगड़ा होता रहता है । तीनों भाईयों की बहिन जुमरत की शादी हो चुकी है फिर भी जुमरत यहां आकर मुसरिफ का पक्ष लेती है ।इसी बात को लेकर बुधवार को जुमरत और कमरुद्दीन की पत्नी गुलशन में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बड़ गया की दोनों में मारपीट होने लगी ।जिसके बाद गुलशन ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी और बताया की मुसरिफ के घर में झगड़ा के उद्देश्य से भारी मात्रा में असलाह रखे हुए हैं । असलाह की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया थाना प्रभारी वेदपाल सिंह भारी फोर्स साथ पहुंच गए जहां उन्होंने मुसरिफ के घर से एक 12 बोर नाजायज बंदूक और एक 315 बोर तमंचा बरामद किया है क्षेत्र में चर्चा फैल गई कि पुलिस ने घर में असलाहों की फैक्ट्री पकड़ी है । लेकिन पुलिस ने इस तरह की घटना से इंकार कर दिया दोनों असलाह आरोपी के पिता के खरीदे हुए थे घर फैक्ट्री होने की बात झूठी है ।पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा आरोपी की तलाश की जा रही है । नाजायज बंदूक और तमंचा तीनों भाईयों के पिता के समय के बताया जा रहे हैं कि दोनों असलाह पिता के खरीदे हुए थे ।घर में असलाह बरामद होने के बाद तमाम छुटभैया नेता मामला निपटाने के लिए लगे रहे लेकिन बात नहीं बन सकी।
इस संबंध में इंस्पेक्टर वीपी सिंह का कहना है कि हुसैनपुर में मुसरिफ के घर से एक बंदूक और तमंचा बरामद हुआ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। देवरानी जेठानी में झगड़ा होने के बाद देवरानी ने घर में असलाह होने की पुलिस को सूचना दी थी । आरोपी की तलाश की जा रही है ।
Follow us