Ticker

6/recent/ticker-posts

ससुरालियों पर विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

ससुरालियों पर विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, मेडिकल कॉलेज में हुई मौत



सहसवान (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासी आयशा (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आयशा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया गया। आयशा की शादी करीब 14 महीने पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार ग्राम नदायल निवासी जफर अली पुत्र मुनस्सिर अली के साथ हुई थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष आयशा से दहेज की मांग कर रहा था और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

शुक्रवार शाम आयशा के पति जफर अली ने फोन कर परिवार को सूचना दी कि आयशा ने कोई नशीला पदार्थ खा लिया है और उसे सहसवान के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया जा रहा है। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर परिजनों को आयशा मृत अवस्था में मिली। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष आयशा को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर मौके से फरार हो गया। आयशा के स्वजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी सास, ननद, देवर और पति ने मिलकर उसे जानबूझकर जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दहेज प्रथा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें नवविवाहिताओं को दहेज के नाम पर अपनी जान गंवानी पड़ रही है।