पीएमएमवीआई योजना के लाभ के लिए 31 जुलाई तक चलेगा विशेष प्रचार अभियान
बदायूँ: 18 जुलाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बदायूँ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीआई 2.0) के लाभों को अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 15 से 31 जुलाई 2025 तक एक विशेष जागरूकता एवं प्रचार प्रसार अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गर्भावस्था की प्रारम्भिक अवस्था में महिलाओं को समय से योजना का लाभ प्राप्त हो, जिससे उनकी पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके तथा कोई भी पात्र, महिला इस योजना से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करते हुये योजना का ब्यापक प्रचार-प्रसार करें, एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करें। योजनान्तर्गत प्रथम किश्त 3000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण एल0एम0पी0 तिथि के 6 माह के भीतर कम से कम एक प्रसव पूर्व जॉच एवं द्वितीय किश्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण 14 सप्ताह की आयु तक के सभी टीके लगे हों 2000 रुपए तथा तृतीय किश्त 6000 रुपए दूसरे जीवित बच्चे (बालिका) के लिये लाभ प्राप्त करने के लिये गर्भवस्था के दौरान पंजीकरण अनिवार्य है।
जन सामान्य से अपील यदि आपके आस-पास कोई भी गर्भवती महिला, जो योजना की पात्रता रखती हो, निवास करती हो उसे अपने निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित करें, जिससे वह इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
Follow us