सड़क पर हादसे के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत
परिवार में मचा कोहराम
बदायूँ। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के एमएफ हाईवे मार्ग पराग दुध फैक्ट्री के पास बीते दिन रविवार को बाइक सवार सगे चचेरे- तहेरे भाई शिव कुमार 31 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी बरातेगदार दूसरा सुगंध 28 वर्ष यह दोनों भाई बदायूं से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव बरातेगदार बिसौली की तरफ जा रहे थे।
फाइल फोटो मृतक शिवकुमार
जहां रोड किनारे पहले से एक्सीडेंटल अवस्था में क्षतिग्रस्त खड़ी सब्जी वाली रेड़ी को बचाने के चक्कर में बिसौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी थी जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवार घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां डाक्टरों ने शिवकुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया था इलाज में सुधार न होने पर परिवार वाले शिवकुमार को सैफई हायर सेंटर ले गए थे जहां शिवकुमार का इलाज चल रहा था । शिवकुमार ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । शिवकुमार की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
Follow us