Ticker

6/recent/ticker-posts

ये है असली 'रील पुत्र'...सबको पीछे छोड़ दिया, अब खा रहा जेल की हवा

ये है असली 'रील पुत्र'...सबको पीछे छोड़ दिया, अब खा रहा जेल की हवा



उन्नाव। रील के चक्कर में रिस्क लेने से लोग नहीं चूक रहे, जान तक जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन इस युवक ने तो सबको पीछे छोड़ दिया। रील बनाने के लिए वह रेल की पटरी पर लेट गया और उस पर पूरी ट्रेन गुजर गई। 

वीडियो बनाने वाला उन्नाव के हसनगंज के न्योतनी कस्बा के मोहल्ला दयानंद नगर का रहने वाला 22 वर्षीय रंजीत चौरसिया है। उसने चार दिन पहले कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बनाई। युवक के ऊपर से वंदे भारत ट्रेन पूरी गुजर गई, जिसके बाद युवक ने इसका वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। रंजीत सोहरामऊ स्थित एक ऑनलाइन शापिंग कंपनी के गोदाम में काम करता है। वह रील भी बनाता है। वीडियो जब रेलवे अधिकारियों के संज्ञान में आया तो जीआरपी ने रंजी तो गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है।