Ticker

6/recent/ticker-posts

शराबी पिता ने अपने ही 7 वर्षीय पुत्र को पैर से गला दबाकर मार डाला

पिता ने अपने ही 7 वर्षीय पुत्र को पैर से गला दबाकर मार डाला 

शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव हरेवा में एक शराबी पिता ने अपने ही 7 साल के बेटे की पैर से गला दबाकर हत्या कर दी। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। 

ये घटना शुक्रवार  की शाम 5 बजे की है। जानकारी के अनुसार गांव हरेवा निवासी विनोद कुमार पुत्र नत्थू लाल शराब पीने का आदी है। शुक्रवार को दोपहर में अपने तीन बच्चों के साथ घर पर ही शराब के नशे में लेटा हुआ था। इस  किसी बात पर गुस्सा होने पर उसने अपने 7 वर्ष के बेटे नितेश को पहले पीटा और फिर उसके गले पर पैर रखकर मार डाला। आनन फानन में परिवार के लोग बच्चे को जलालाबाद के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन लाश को लेकर अपने गांव चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीने से तंग आकर विनोद की पत्नी स्नेह लता एक माह पूर्व अपने मायके चली गई और तीनों बच्चे नितेश, प्रतिज्ञा एवं प्रशांत को घर पर ही छोड़ गई। पत्नी अभी मायके में ही है। बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी विनोद कुमार पर थी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।