Ticker

6/recent/ticker-posts

मौजमपुर छज्जू में नहीं आ रहा सफाई कर्मचारी

मौजमपुर छज्जू में नहीं आ रहा सफाई कर्मचारी स्कूल के मुख्य गेट पर बनी जल भराव की समस्या से शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित 




प्रधानाध्यापक ने खंड विकास अधिकारी से की शिकायत 

कुंवरगांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिकरापुर और मजरा मौजमपुर छज्जू में दो सफाई कर्मचारी तैनात है जिसके बाबजूद भी गांव और मौजमपुर छज्जू के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर जलभराव की समस्या बनी हुई है ।पानी का निकास न होने के कारण पानी सड़क पर ही बह रहा है विद्यालय परिसर के पास जलभराव होने से मच्छर पनप रहे हैं वातावरण दूषित हो रहा है स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य को‌ लेकर खतरा बना हुआ है ।

प्रधानाध्यापक चक्रेश कुमार 20 दिसंबर 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर  चुके हैं जिसके बाबजूद भी विद्यालय  की सफाई व्यवस्था समुचित नहीं कराई गई है ऐसी स्थिति में अध्यापकों को स्वयं झाड़ू पकड़ कर विद्यालय परिसर व नाला की सफाई करनी पड़ रही है ।


प्रधानाध्यापक चक्रेश कुमार ने पुनः 20 मार्च 2025 को खंड विकास अधिकारी सालारपुर को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय में सफाई कर्मचारी को नियमित करने की मांग की है जिससे विद्यालय परिसर स्वस्थ , स्वच्छ एवं शिक्षण के अनुकूल वातावरण बना रहे ।

इस संबंध में एडीओ पंचायत खालिद अली ने बताया कि निरीक्षण को गए थे गांव में दो सफाई कर्मचारी तैनात है सफाई करने एक भी नहीं जा रहा है दोनों के निलंबन के लिए लैटर जारी किया जा रहा है प्रधान से जलभराव की समस्या दूर कराने के लिए कहा है । जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।