Ticker

6/recent/ticker-posts

200 से अधिक लोगों में फूड प्वॉइजन, लगन की दावत में गाजर का हलवा खाने से बिगड़ी तबीयत

200 से अधिक लोगों में फूड प्वॉइजन, लगन की दावत में गाजर का हलवा खाने से बिगड़ी तबीयत




ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद : लगन की दावत में गाजर का हलवा खाकर 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजन का शिकार हो गए। सभी को उल्टी-दस्त होने से गांव में हड़कंप मच गया। बीमार लोगों को सरकारी अस्पताल समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी गांव पहुंच गए और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए इंतजाम कराये। 


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीद नगर में राजपाल सिंह के पुत्र विपिन कुमार की शादी का लगन का कार्यक्रम था। इस दौरान गांव की दावत के साथ-साथ रिश्तेदारी में मेहमान भी दावत में शामिल थे। गांव में ही दावत का कर्यक्रम चल रहा था। दोपहर से देर शाम तक दावत का खाना चलता रहा। मेहमानों के साथ गांव में दावत खाकर लोग घरों को पहुंचे तो दावत खाने वाले चक्कर खाकर गिरने लगे। इन सभी को उल्टी के साथ दस्त भी लग गए। दावत खाकर लौटे लोगों के बीमार होने पर गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बीमारों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। अस्पतालों में जगह नहीं मिली तो गली मोहल्लों के चिकित्सको के पास भी उपचार कराया जा रहा है।

 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर एंबुलेंस से चिकित्सीय दल डा. जुनैद के नेतृत्व में गांव में भेजा गया था। वहीं ठाकुरद्वारा सीएचसी पर 4 मरीज भर्ती हुए थे। उनका इलाज सीएचसी की टीम ने किया। रात में उनकी स्थिति में सुधार होने पर सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. जुनैद गांव में कैंप कर रहे हैं। कुछ मरीज स्थानीय निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं। कुल 50 लोगों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है। गांव से एक अन्य प्रभावित व्यक्ति को सीएचसी भेजा गया है। सभी को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।